निवाई (लालचंद सैनी): बरोनी से शिवाड़ जाने वाले मार्ग पर स्टेट हाइवे 122 का निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदार और गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मिलीभगत होने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणो ने बताया कि 100 वर्षों से राजपूत, ब्राह्मण व गुर्जर मोहल्ले का बरसात का पानी गुजरने वाली जगह पर 6 दिन से पानी निकासी वाली जगह पर ठेकेदार पाईप लाईन नहीं डाल रहा है, जिससे रोड का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। शिवाड़ जाने वाले राहगीरों को कीचड़ व गन्दे पानी से गुजरना पड रहा है। इस रोड पर भारी वाहनों का डायवरजन नहीं होने के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि धीमी गति से कार्य चलने के कारण समस्या बनी हुई है। आशाराम, कैदार, राजेश, मुकेश, नाथू, राजाराम, देवनारायण, नेनपाल, कानाराम, कैलाश व मोरपाल सहित कई ग्रामीणों ने ठेकेदार से पानी की निकासी की जगह पानी के पाईप लाईन डाल कर निर्माण कार्य तेजी से चालू करने की मांग की है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बरोनी से शिवाड सडक मार्ग पर धीमी गति से चल रहा है काम, आमजन हो रहा है परेशान
By -
March 06, 2025
0
Tags: