कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कोटपूतली शहर में शहीद भगत सिंह सर्किल के निर्माण की मांग को लेकर युवा रेवॉल्यूशन कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष एड.मनोज चौधरी के नेतृत्व मेें मंगलवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि युवा रेवॉल्यूशन देश का अग्रणी युवा संगठन है। जो कि राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड आर्गेनाईजेशन है एवं सामाजिक संगठन के रूप में पिछले 15 साल से युवाओं के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। क्षेत्र के युवा वर्षो से कोटपूतली शहर में भगत सिंह सर्किल के निर्माण की मांग कर रहे है। यह सर्किल ना केवल शहीद भगत सिंह की याद में बनाया जायेगा, बल्कि उनके आदर्शो को हमेशा जिन्दा रखने का काम करेगा। शहीद भगत सिंह सर्किल जिले के लाखों युवाओं के लिये एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने जिला कलक्टर से समर्थन और सहयोग की आशा की है एवं उम्मीद जताई की है कि वे क्षेत्र के युवाओं की इस मांग पर विचार करेंगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, आलोक शर्मा, संदीप मान, मनीष कुमार, सतीश पांचाल, महेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default