कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): भाजपा जयपुर देहात उत्तर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेश बादलीवाल का मंगलवार को सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह का निमंत्रण भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आईटीबीपी डीआईजी कैलाश चंद्र सैनी, सुप्रीम कोर्ट के वकील लोकेंद्र कुमार सैनी, देवीसहाय सैनी, शाहपुरा से साधुराम सैनी, श्रीराम सैनी, रामायण सैनी, पावटा से रामसिंह सैनी, भीमराज सैनी, मोहन सैनी, रामस्वरूप सैनी, रामौतार मिस्त्री, रामरतन सैनी, गंगाराम सैनी, संजय दैया, प्रमोद सैनी, रामपत सैनी, बानसूर से कुलदीप सैनी, निरंजन लाल सैनी, ज्ञानचंद सैनी नारायणपुर, मदन लाल सैनी, सन्तोष सैनी, सीताराम सैनी, सुरेश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default