कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ के जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं इसके समकक्ष न्यायालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा शुरू की गई पेन डाउन हड़ताल व धरना प्रदर्शन स्थानीय न्यायालय परिसर में मंगलवार को भी बदस्तुर जारी रहा। उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ता विगत 42 दिनों से निरन्तर आन्दोलनरत है। वहीं विगत 24 दिनों से अधिवक्ताओं की क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में गोविन्द रावत, नीरज नैनावत, नवीन सैनी, जीतू नैनावत, बहादुर मीणा आदि अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन किया। धरने को सम्बोधित करते हुये अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट खुलवाने के लिये हरसम्भव संघर्ष किया जायेगा। वहीं दुसरी और आन्दोलन की आगामी रूपरेखा व रणनीति तय करने के लिये बुधवार, 26 मार्च को जिला अभिभाषक संघ, कोटपूतली के तत्वाधान में प्रस्तावित निकटवर्ती बानसूर, विराटनगर, पावटा व नारायणपुर के अभिभाषक संघों के अधिवक्ताओं की संयुक्त महापंचायत की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संघ के जिलाध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ताओं की महापंचायत बुधवार दोपहर 11 बजे से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित धरना स्थल पर ही आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि आसपास की सभी बार एशोसिएशन के अधिवक्ता कोटपूतली आ रहे है तो यहाँ के भी सभी अधिवक्ता निर्धारित ड्रैस कोड में धरना स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विगत गुरूवार 20 मार्च को संघ के जिलाध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्टमण्डल निकटवर्ती कस्बा बानसूर, पावटा, विराटनगर व नारायणपुर पहुँचा था। जहाँ के संघों के साथ आयोजित हुई बैठक में आन्दोलन की आगामी रूपरेखा तय करने के लिये सामूहिक महापंचायत का निर्णय लिया गया था, साथ ही सभी अभिभाषक संघों ने कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोले जाने की मांग को लेकर एक स्वर में समर्थन देते हुये जब तक डीजे कोर्ट कोटपूतली में नहीं खुल जाता तब तक हड़ताल व कार्य बहिष्कार निरन्तर जारी रखने का निर्णय भी लिया था। बुधवार को प्रस्तावित महापंचायत में पावटा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, विराट नगर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल टांक, बानसूर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव, नारायणपुर संघ के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सभी स्थानों से अधिवक्ता कोटपूतली पहुंचेगें। जहाँ आन्दोलन की आगामी रणनीति व दशा-दिशा तय करते हुये रूपरेखा भी बनाई जायेगी। जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि यह केवल वकीलों का नहीं बल्कि कोटपूतली की समस्त जनता का आन्दोलन है। क्षेत्र के हितों में किसी भी प्रकार का कुठाराघात बदाशर््त नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग डेढ़ माह से अधिक समय से जारी हड़ताल के कारण यहाँ के विभिन्न न्यायालयों में हजारों मुकदमों की सुनवाई लम्बित हो चुकी है। पक्षकार न्यायालयों से बैरंग वापस लौट रहे है। साथ ही विभिन्न कार्य भी ठप पड़े है। साथ ही विराटनगर, बानसूर, नारायणपुर व पावटा के न्यायालयो में भी कार्य बहिष्कार जारी रहने से मुकदमों का अम्बार लग गया है। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया। संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर का कहना है कि जब तक कोटपूतली मुख्यालय पर डीजे कोर्ट नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल निरन्तर जारी रहेगी। इस दौरान सभी सैशन न्यायालय, सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में सम्पूर्ण रूप से पेन डाउन हड़ताल भी रखी जायेगी। इस दौरान समस्त सैशन, सिविल व रेवन्यू कोर्ट में पेन डाउन हड़ताल के साथ-साथ न्यायिक कार्यो का बहिष्कार रहेगा। साथ ही एसडीएम, तहसील न्यायालय व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी हड़ताल रखी जायेगी एवं समस्त स्टाम्प वेंडर, डीडराईटर भी हड़ताल में शामिल हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, प्रवक्ता मुकेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रीछपाल सिंह चौधरी, अशोक कुमार सैनी, सागरमल शर्मा, जितेन्द्र रावत, के के शर्मा, हरिराम यादव, जयसिंह शेखावत, प्रेमप्रकाश शर्मा, हरिराम यादव, राजेन्द्र चौधरी, अमरसिंह पूनिया, चेतराम रावत, मनोज भूषण, बदलूराम, ओमप्रकाश सैनी द्वितीय, नीशू सैनी, भूवनेश यादव, सतीश हाडिया, अशोक आर्य, विश्वेन्द्र सिंह, संजय यादव, ईस्माइल खान, ओमप्रकाश सैनी, पुष्कर शर्मा, नवीन मीणा, विकास मीणा, मुकेश यादव, सुरेश चंद मीणा, योगेश सैनी, सुभाष चंद गुर्जर, राजाराम रावत, पीके जोशी, डीके सैनी, रामकिशन शर्मा, सुबेसिंह मोरोडिय़ा, भोजराज यादव, निरंजन कुमावत, हितेश यादव, इन्द्र बावता, रूपेश सेहरा, रविन्द्र यादव, अमर सिंह यादव, विजय सैनी, धर्मवीर, बहादुर मीणा, सुशील यादव, अंकित स्वामी, अनिल आर्य, शंकरलाल सैनी, नवीन जैफ, अशोक गुप्ता, अमित शर्मा, सुरेश सैनी, विकास जांगल, मनीष मुक्कड़, राहुल शर्मा, सुरेश चंद गुर्जर, कैलाश चंद गुर्जर, मनोज कुमार खाण्डा, विक्रम सिंह कसाना, मनोज चौधरी, कुलदीप बांयला, सतीश सैनी, अजीत सिंह, नरेश यादव, अनिल मीणा, महेश मीणा, सुरेश मीणा, शिवकुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोटपूतली में डीजे कोर्ट की मांग, महापंचायत बुधवार को, जिम्मेदारियों का किया वितरण
By -
March 25, 2025
0
Tags: