भाजपा की डबल इंजन सरकार में

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ की नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा व अलवर का संयुक्त होली स्नेह मिलन समारोह अलवर मुख्यालय पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। जिसमें तीनों जिलों के आयुर्वेद व होम्योपैथी नर्सेज ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुये राजस्थान सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पं.बृजमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। अब वक्त आ चुका है कि आयुष नर्सेज की मांग को लेकर हर सूरत में पूरा करवाया जायें। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वसुंधरा नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ही समान काम, समान वेतन का अधिकार देने के साथ-साथ पैराटीचर्स को स्थाई कर प्रबोधक बनाने, संविदाकर्मियों को स्थाई करने जैसे ऐतिहासिक कार्य किये। भाजपा सरकार में ही मुख्यमंत्री रहे स्व.भैरोंसिंह शेखावत ने आयुर्वेद नर्सेज को मेडीकल नर्सेज के समान वेतनमान दिया था, लेकिन वर्ष 2013 में तत्कालीन गहलोत नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आयुष नर्सेज के साथ भेदभाव करते हुये वेतन विसंगति पैदा कर दी। जिससे पुन: आयुष व मेडीकल नर्सेज के वेतनमान में अन्तर पैदा हो गया। जिसके निराकरण के लिये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सावंत कमेटी का गठन किया गया था लेकिन चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने से उसकी रिपोर्ट लागु होने से लम्बित रह गई। पं.शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में पुन: भाजपा सरकार द्वारा उक्त विसंगति को दूर किये जाने की उम्मीद है। आज प्रदेश में मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जो प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रहे है। साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ छोटे व बड़े का अंतर मिटाकर सभी वर्गो के साथ न्याय कर रहे है। जल्द ही आयुष नर्सेज के द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के समान में एक बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। जहाँ इस विसंगति को दूर किये जाने की मांग की गई। महासंघ के कोटपूतली-बहरोड़ जिलाध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि जल्द ही विराटनगर या बानसूर मेें आयुष नर्सेज का कार्यक्रम आयोजित होगा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीत्तरमल सैनी ने कहा कि महासंघ विगत दस वर्षो से नर्सेज के कल्याण के लिये कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त नर्सेज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। वहीं अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। आयोजन में विभाग के उपनिदेशक डॉ.करण सिंह दहिया, सहायक निदेशक डॉ.सुरेश चंद वर्मा, योगेश कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, अशोक शर्मा, नेमीचंद, मान सिंह, जीएल यादव, विष्णु कुमार, कैलाश मांडैया, रोहिताश मीणा, कृष्ण मुरारी सैनी, रजनीश पाठक, दिनेश खेड़ा, महेन्द्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना के साथ की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!