निवाई (लालचंद सैनी): अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी व राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गौतम का निवाई पहुंचने पर गौतम समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज विकास समिति अध्यक्ष जगमोहन गौतम, श्री गौतम नवयुवक मंडल अध्यक्ष रविंद्र गौतम, युवक संघ के जिला महामंत्री लोकेश जौंला व तहसील अध्यक्ष पंकज गौतम के नेतृत्व में समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जोशी का माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जोशी ने कहा कि समाज की एकता से ही हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। समाज को एकजुट कर हर कार्य में लगे रहना चाहिए। जिससे एकता दिखाई देने के साथ ही जो भी कार्य हाथ में लिया गया है, उसे पूरा किया जा सके। गुर्जर गौड़ युवक संघ जिला महामंत्री लोकेश जौंला व तहसील अध्यक्ष पंकज सीदडा ने बताया कि स्वागत के दौरान मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राजेश भट्ट, ओमप्रकाश शर्मा बड़ी वाले, डॉ.देवेंद्र शर्मा रामनगर, विकास गौतम रजवास, ओमप्रकाश नेनवाड़ी, रोहित रामनगर, योगेश गौतम बरोनी व दिनेश बहड सहित समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी व राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गौतम का निवाई में किया स्वागत
By -
March 22, 2025
0
Tags: