निवाई (लालचंद सैनी): अलियाबाद मोड़ पर स्थित अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास में शनिवार को छात्रावास समिति व हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद, जिलाध्यक्ष बद्रीनारायण सूरिया व समिति अध्यक्ष सियाराम भौंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद ने कहा कि समाज के विकास में भामाशाह अपनी भागेदारी निभाएं। जिलाध्यक्ष बद्रीनारायण सूरिया ने कहा कि समाज के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है। समिति अध्यक्ष सियाराम भौंगा ने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके समाज, संस्कार एवं शिक्षा से होती है। मजबूत समाज के निर्माण के लिए बालिका शिक्षा जरूरी है। जिला महामंत्री मांगीलाल महाराजपुरा ने बताया कि छात्रावास में सर्वसमाज के छात्र-छात्राओं के लिए 31 मार्च से कक्षा 8वीं तक के हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम महर्षि हारीत एकेडमी का शुभारंभ होगा। जिसमें प्रवेश प्रक्रिया सुचारू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्थान में कार्य हेतू प्रशिक्षित एवं अनुभवी अध्यापक व अध्यापिकाएं 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान महर्षि हारीत एकेडमी के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर टोंक तहसील अध्यक्ष प्रेमनारायण डरनायत खेडा, तहसील अध्यक्ष गोपीलाल शर्मा, मांगीलाल सरसिणया, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीचन्द शर्मा, शंकरलाल बेद, बनवारीलाल शर्मा, भैरूलाल शर्मा, सत्यनारायण पंचोली चाकसू, संजय शर्मा, महेश सामोत्या, सुरेश सिंगवाडिया, मदन शर्मा बहकवा व अर्जुन शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
महर्षि हारीत एकेडमी के पोस्टर का किया विमोचन, 31 मार्च से होगा शुभारंभ
By -
March 22, 2025
0
Tags: