आदिनाथ जन्म कल्याणक महामहोत्सव आज

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन, अग्रवाल मंदिर, दिगंबर जैन बड़ा मंदिर एवं नसियां मंदिर में आर्यिका श्रुतमति, सुबोधमति एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में श्री जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। विज्ञातीर्थ कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया की रविवार को निवाई के सभी की जिनालयों में  प्रात:काल अभिषेक, शांतिधारा एवं ऋषभदेव समवशरण मंडल विधान पूजा, नव देवता पूजा, भक्तामर पूजा एवं देवशास्त्रगुरु पूजा की जाएगी। नवरत्न टोंग्या व मुकेश बनेठ ने बताया कि ऋषभदेव भगवान का जन्मकल्याणक महामहोत्सव 23 मार्च को संपूर्ण विश्व में धर्म प्रभावना के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को सायंकाल में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में सभी महिला मंडलों द्वारा सामूहिक संगीतमय भक्तामर की दीप अर्चना के साथ पाठ व पालना झूलाने का कार्यक्रम रखा गया है। शनिवार को श्रुरुतमति माताजी ने विश्व को संबोधन करते हुए कहा कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान ने विश्व को असी मसी कृषि वाणिज्य शिल्प का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है। गलती कबूल करने और गुनाह छोडऩे में कभी देर ना करें क्योंकि सफर जितनी लंबा होगा वापसी उतनी मुश्किल हो जाएगी, इसलिए हमको सबसे अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!