जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): देवधारा कॉलोनी, मुरलीपुरा स्कीम देवधारा कॉलोनी विकास समिति द्वारा होली स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज महावीर प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आरएएस अधिकारी कालू राम बुनकर रहे तथा समारोह की अध्यक्षता वार्ड नंबर 15 की पार्षद डॉ.श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने की। कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने नवगठित समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ.उमराव सिंह यादव एडवोकेट ने किया। उन्होंने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय तथा समिति के बारे में भी अपने भाषण में विस्तार से बताया। समिति के महासचिव डॉ.रामचन्द्र यादव एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा चंग की प्रस्तुति दी गई। श्याम मित्र परिवार मुरलीपुरा स्कीम के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
देवधारा कॉलोनी विकास समिति का होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
By -
March 14, 2025
0
Tags: