झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर झुंझुनूं में उपभोक्ता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। शहर के निजी विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी निकिता राठौड़ थी। अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में समिति के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, शिवचरण पुरोहित, महासचिव ललित जोशी, सचिव संदीप गोयल, समिति के झुंझुनूं पंचायत समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ खाजपुर, झुंझुनूं नगर अध्यक्ष दयाशंकर अरडावतिया, चिड़ावा नगरध्यक्ष मुकेश सैनी, मनोहर लाल धूपिया, गिरधर गोपाल महमिया, पंकज रोहिल्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी ने उपस्थितजनों का आह्वान करते हुए कहा की उपभोक्ता आंदोलन को सफल बनाना है तो आम उपभोक्ता को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने डिब्बाबंद उपभोग सामग्री को खरीदते समय क्वालिटी, एक्सपायरी डेट व मूल्य देखकर खरीदने की बात कहीं। तिवाड़ी ने उपभोक्ता आंदोलन के इतिहास पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। जिला रसद अधिकारी राठौड़ ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में जोड़े गए नए प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक रहते हुए बाजार में खरीददारी का बिल अवश्य लेने की बात कही। समिति के जिला महासचिव ललित जोशी ने उपभोक्ता मंच में परिवाद पेश करने हेतु अपनाइ जाने वाली प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया उपभोक्ता मंच में सादे कागज पर परिवाद पेश किया जा सकता है किंतु क्रय करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें। कार्यक्रम को समिति की महिला संयोजक प्रमिला शर्मा, मुकेश सैनी ने भी संबोधित किया। अंत में स्कूल निदेशक नरेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सदस्य, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
3/related/default