झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 16 मार्च 2025, रविवार को प्रातः 10:30 बजे राजधानी क्राफ्ट एंड डॉटर्स के सौजन्य से सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोटर वाहन चालको को निशुल्क हेलमेट का वितरण गांधी चौक झुंझुनू में मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंचार्ज हरफूल सिंह मीणा के सानिध्य में किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक लायन शिवकुमार जांगिड़ की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता के पंपलेट वितरण किए गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा लायन डॉ.बबीता कुमावत, क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष लायन किशन लाल जांगिड़, एमजेफ लायन डॉ.डीएन तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड़, लायन विनीता शर्मा, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लायन उमर कुरेशी, लायन ओम प्रकाश जांगिड़, लायन डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत एवं लायन रतन लाल शर्मा सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा एवं जागरूक अभियान के तहत निःशुल्क हेलमेट वितरण किए गये
By -
March 16, 2025
0
Tags: