पिलानी : 5 मार्च 2025 बुधवार को बिरला स्कूल कनिष्ठ वर्ग (डे विंग जूनियर) में अंतर सदनीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षिक आर.के. राखड़े के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पटेल, टैगोर, रमन एवं सुभाष सदन के मध्य हुई, जिसमें पटेल सदन विजेता रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुपन कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने आयोजक मंडल को सफल आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
3/related/default