निवाई (लालचंद सैनी): ग्रामीणों ने खाजपुरा गांव को बड़ागांव पंचायत में ही रखने की मांग को लेकर एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव बड़ागांव पंचायत से सिर्फ 500 मीटर दूर है लेकिन प्रशासन उन्हें भरतला पंचायत में जोडऩे की प्रक्रिया कर रहा है, जो उचित नहीं है। भरतला पंचायत खाजपुरा से 7 किलोमीटर दूर है। इससे ग्रामीणों को परेशानी होगी। उन्होंने मांग की कि उन्हें बड़ागांव पंचायत में ही रखा जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान चंद्रकला गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, पूर्व उप सरपंच कंवरपाल गुर्जर, रामराय खाजपुरा, देवराज गुर्जर, चंद्रशेखर पारीक, उप सरपंच हंसराज गुर्जर, विश्राम गुर्जर, रामधन नेकाड़ी, प्रहलाद, मनराज, मनीष, शिवदयाल, कालू, दिनेश गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
3/related/default