निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर, दिगंबर जैन बड़ा मंदिर एवं नसियां मंदिर में आर्यिका श्रुतमति, सुबोध मति एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में श्री ऋषभदेव मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। विज्ञातीर्थ कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा ने बताया की रविवार को सुबह 5 बजे अभिषेक, वृहदशांति धारा एवं ऋषभदेव समूह शरण मंडल विधान की पूजा की जाएगी। मीडिया प्रभारी विमल जौला ने बताया कि भगवान आदिनाथ जयन्ती को लेकर लिटिल एंजल माई छोटा विद्यालय में पोस्टर एवं पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 65 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विधालय प्रभारी रिषभ जैन एवं सह प्रभारी संगीता संघी के नेतृत्व में बच्चों ने पोस्टर में स्लोगन के साथ भगवान आदिनाथ की पेंटिंग की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संगीता संघी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा होंगे एवं भगवान आदिनाथ के चित्र का अनावरण बड़ा जैन मंदिर के मंत्री मोहित चंवरिया करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख उधोगपति सुशील कटारिया व ज्ञानचंद सोगानी दीप प्रज्वलन करके करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को आयोजित भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियां जोर शोर पर चल रही है।
3/related/default