निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेट की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया। पूर्व जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया ने गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सतीश चंदेल, दीपक संगत, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश माहुर, पूर्व जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, नरेश बंसल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी सहित जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान एवं पूर्व जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेट
By -
March 24, 2025
0
Tags: