निवाई (लालचंद सैनी): पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत बुधवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निवाई एसपीसी दल को निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने पुलिस से संबंधित कानूनी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गुड टच बेड टच, यातायात नियमों सहित कई कानूनी जानकारी दी। इस दौरान दल के सदस्यों ने उनसे सवाल किए, जिनका थानाधिकारी बैरवा ने जवाब दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भी सवाल किया और उनसे जवाब लिया। इसके बाद थाना अधिकारी ने दल को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह, विष्णुकांत शर्मा, मनोज जैन, सुमन मीणा व सुमन महावर मौजूद रहे।
पुलिस थाने पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट को दी कानूनी जानकारी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ आयोजन
By -
March 06, 2025
0
Tags: