निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आर्यिका श्रुतमती, सुबोधमती एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में चन्द्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रात:काल मूलनायक चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक एवं शान्तिधारा की गई। उसके पश्चात् पूजा अर्चना की गई। हितेश छाबड़ा एवं अनिल भाणजा ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर व श्री शान्तिनाथ अग्रवाल जैन मंदिर सहित शहर के सभी जिनालयों मे गाजे-बाजे के साथ निर्वाण पाठ बोलकर जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि पंडित निर्मलकुमार सुनारा के सान्निध्य में भगवान चंद्रप्रभु विधान का आयोजन धूमधाम से किया गया। विधान में सोधर्म इंद्र बनने एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद, अशोक कुमार ठोल्या व इंद्र बनने का सौभाग्य ज्ञानचंद पहाड़ी, महेंद्र काला, राकेश सुनारा, महावीर प्रसाद छाबड़ा को प्राप्त हुआ। विधान में संगीतकार ज्ञानचंद पहाड़ी ने पारस प्यारा लागो व नमोकर मंत्र हमे प्राणों से प्यारा सहित कई भजनों के माध्यम से भक्ति की गई। इस अवसर पर विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनील भाणजा, समाजसेवी नवरत्न टोंग्या, सुरेश भाणजा, अर्पित लटूरिया, रिंकु झांझरी, अरविन्द ककोड, नितिन गोधा, नरेंद्र भाणजा, राजेश भाणजा, श्वेता झांझरी, राजुल भाणजा, अंजना ठोल्या, शकुन्तला छाबड़ा, कांता ठोल्या, अनिता रामनगर, नीतू जैन व यामिनी जैन सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
3/related/default