जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): एसकेआईटी कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों अभिनव श्रीवास्तव, आदित्य हर्ष, आशीष महावर, देवेश शर्मा और हिमांशु चौधरी ने एसोसिएट प्रोफेसर (मेंटर) डॉ.पूजा जैन और डॉ.अंकुश टंडन के नेतृत्व में 'सोलर एयर प्यूरीफायर विथ एयर क्वालिटी मोनिटरिंग' नामक एक प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह प्रोजेक्ट एक अभिनव विचार का प्रस्ताव करती है, जिसमें ऐसी प्रणाली है, जो सोलर की सहायता से बिना कोई अतिरिक्त ऊर्जा लिए, फिल्टर की मदद से हवा को प्यूरीफाय करेगा और उसकी मॉनिटरिंग भी करेगा।
मेंटर ने इस बात की पुष्टि की है कि यह प्रोजेक्ट सही से काम कर रही है और आज के वातावरण को देखते हुए एक अच्छा प्रयास है। ऐसे प्रयासों के माध्यम से हम भविष्य में प्रदूषण को कम करने और एक स्वस्थ वातावरण निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं।