अ.भा. ब्राह्मण परिषद द्वारा श्री श्याम मंदिर में हुआ फागोत्सव-5 का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (मनोज शर्मा): प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी महिला शक्ति द्वारा फाग उत्सव-5 का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंतिमा इंदौरिया ने बताया कि संगठन में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ द्वारा करवाए जाते रहे हैं। इस बार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित यह पंचम फाग उत्सव था, जो सफल रहा और इसका श्रेय समस्त महिला शक्ति को जाता है क्योंकि महिला टीम के बिना ये आयोजन सम्भव नहीं था। मानसरोवर के विजय पथ पर स्थित श्री श्याम मंदिर (वृंदावन धाम) में फागोत्सव-5 का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से ज्यादा महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंदिर में फूलों की होली एवं प्रतिष्ठित भजन कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपेंद्र यादव (सांसद एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री, नेपाल सरकार), पंडित रामकृष्ण शर्मा (पूर्व सांसद एवं विधायक भरतपुर), विश्व रतन महावीर प्रसाद टोरडी (विशिष्ट सलाहकार, महामहिम उपराष्ट्रपति, नेपाल सरकार), एडवोकेट डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा एवं एडवोकेट अभिषेक शर्मा (राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर) एवं मदन यादव (अध्यक्ष एसएसबीसी ग्रुप) ने भी अचानक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सबको विस्मित कर दिया। ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों में विमल शर्मा, लव शर्मा एवं जोशी जी ने उपरोक्त सभी दिग्गज हस्तियों का श्री श्याम दुपट्टा व फूल माला पहनाकर एवं संगठन की शील्ड देकर सम्मानित किया। भजन कलाकारों में श्रीमती रितु पांडे, पुरुषोत्तम बृजवासी, बालकृष्ण गर्ग, विशाल शर्मा एवं राजेश प्रजापत ने श्री श्याम भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर भावुक कर दिया। महिलाओं ने भी श्री श्याम दरबार में नाच गाकर अपनी भावनाये व्यक्त की और बाबा को रिझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में भगवान दास जी (अमर स्वीट्स), ललित गुप्ता, मनोज पाण्डेय, दीपक यादव, सुनील सैनी, आशीष माथुर, मनी मिड्ढा (परनामी), शैलेंद्र जैन आदि सभी ने श्री श्याम मंदिर में अपनी सेवाएं दी। उक्त आयोजन श्री श्याम मंदिर के महंत श्री गजानंद शर्मा जी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!