*समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में एक बयान दिया कि बाबर को भारत में "महाराणा सांगा" ने आने का न्योता दिया था और साथ ही साथ उन्हें "गद्दार" जैसे अपमानजनक शब्दों के साथ भी पुकारा*
अलवर (मनीष अरोड़ा): राजस्थान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के महाराणा सांगा के बारे में दिए गए बयान को लेकर करणी सेना ने कड़ा एतराज जताया है। राजस्थान के प्रदेश संगठन महामंत्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की सांसद रामजीलाल को इतिहास का ज्ञान बिल्कुल भी नहीं है। वह मूर्ख है क्योंकि बाबर को दिल्ली के तत्कालीन सुलतान इब्राहिम लोदी के सेनापति दौलत खान ने आक्रमण करने के लिए बुलाया था और उसी के कहने पर उसने इब्राहिम लोदी पर हमला किया और दिल्ली की सल्तनत को जीता। वहीं महाराणा सांगा ने कभी भी बाबर का आधिपत्य स्वीकार किया ही नहीं, इसलिए महाराणा सांगा अपने पूरे जीवन बाबर के दुश्मन रहे। महाराणा सांगा देश और धर्म की रक्षा करते हुए बार-बार बाबर को खदेड़ते हुए मेवाड़ से और राजस्थान की सीमाओं से दूर रखा। साथ ही भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी कहा है कि इस जैसे मूर्ख व्यक्ति को अपनी पार्टी से निकाल दे अन्यथा आने वाले समय में उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।