श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सबसे बड़े गांव मोमासर में होली धोरा के वार्ड 12, 13, 16, 17, 18, 19 में ओर हनुमान धोरा मोहल्ले में जल समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए कुछ समय पहले श्रीडूंगरगढ़ प्रधान से ट्यूबवेल बनाने का आग्रह विजय कुमार माली, मनफूल गोदारा व तेजपाल सारण ने किया था और प्रधान ने आश्वस्त किया था की गर्मी आने से पहले ट्यूबवेल का निर्माण करवा दिया जायेगा। इसके लिए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति प्रधान कोटे से जारी की गई और अपने वादे को पूरा करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के प्रधान केशरा राम गोदारा ने ट्यूबवेल बनवाने के लिए मशीन भेज दी।
*पूजा पाठ के बाद ट्यूबवेल खुदवाने का काम हुआ शुरु*
इसके लिए ग्रामवासियों ने प्रधान केशराराम गोदारा ओर सरपंच सरिता संचेती व विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ मनोज घायल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ओर साथ ही विजय कुमार माली, मनफूल गोदारा, तेजपाल सारण का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। जल्द ही एक ओर ट्यूबवेल बनाने के लिए विधायक द्वारा घोषणा की हुई है कि वो भी जल्द ही 06 नम्बर ट्यूबवेल के स्थान पर खुदवाई जाएगी, जिसके बारे में उपसरपंच जुगराज संचेती के द्वारा बताया गया है। उप सरपंच जुगराज संचेती ने तहसील में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए हैं।