कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के आदर्श नगर टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ पर सैनी सभा भवन के पास रविवार को सैनी विकास संस्था (संगठन) कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुये उपनिदेशक शिक्षा देवीसहाय सैनी ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, अनावश्यक खर्च व नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। ताकि समाज विकसित हो सके वर्तमान समय की मांग के अनुसार प्रगति कर सके। इससे पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्र्यापण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, वहीं अतिथियों का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान उमराव प्रसाद सैनी, सुवालाल सैनी, रामरतन सैनी, रामावतार मिस्त्री, रामस्वरूप सैनी, गंगाराम सैनी, आनंद सैनी, संजय दैया आदि मौजूद रहे।
3/related/default