अलवर (मनीष अरोडा़): खेड़ली कठूमर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव ढाणी ढाणी में अप्रशिक्षित नीम-हकीमों का जाल फैला हुआ है, जो गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। दूसरी ओर खेड़ली कठूमर क्षेत्र में अनाधिकृत लैब संचालित है, जिनके पास ना तो रेडियोलॉजिस्ट, पैथालॉजिस्ट की सुविधाएं हैं, केवल डिजिटल हस्ताक्षर कर जांच रिपोर्ट मरीजों को दे कर मनमाने तरीके से जेब काट रहे है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर टीमें बनाकर कार्यवाही की जाती है।
वहीं निजी लैब संचालकों द्वारा बिना रेडियोलॉजिस्ट पैथालॉजिस्ट के जांचें की जा रही है जो गैरकानूनी है परंतु कार्यवाही करने के नाम पर चुप्पी साध ली। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मौसमी बिमारियों को देखते हुए स्टाफ की कमी, दवाओं तथा जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निरीक्षण कर जानकारी ली जा रही है ।