अलवर ): सोमवार को कार्यालय श्री हीरानंद आईटीआई में 18वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की एक कार्यकारिणी मिटींग जिला अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें परिचय सम्मेलन-2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार नये व पुराने लगभग 280 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस में अलवर जिला, जयपुर, बीकानेर, रेवाड़ी एवं दिल्ली, आदि शहरों के बच्चों के रजिस्ट्रेशन आये हैं। परिचय सम्मेलन 23 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा, इसकी विवरणिका बुक प्रेस में छपने जा रही है। रजिस्ट्रेशन पात्र के साथ दो पेरेंट्स भी सम्मेलन में भाग लेंगे, पात्र का आना आवश्यक है। इस पर चर्चा करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि परिचय सम्मेलन में उन युवतियों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया जायेगा, जो अपने पैरेंट्स को साथ लेकर 23 मार्च को परिचय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगी। इसमें जिला अध्यक्ष दीवान चंद सेतिया, महासचिव राधा कृष्ण अरोड़ा, उपाध्यक्ष राधेश्याम आहूजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद गाबा, वैवाहिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.रमेश गुल्यानी, संपादक भारत कपूर, जीएल भाटिया आदि ने भाग लिया।
3/related/default