जयपुर: श्री श्याम मनुहार परिवार सेवा समिति की ओर से मुरलीपुरा स्कीम रोड पर दो दिवसीय 26वां फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर फाल्गुन माह के उत्साह और उमंग को महसूस किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम मनुहार के भजनों से हुई। जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लग गई। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से फाल्गुन माह की रंगीनियों को जीवंत कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष राजेश लाटा, उपाध्यक्ष मोहन लाल कुमावत व चंदा कुमावत ने बताया कि यह आयोजन समाज में सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि फाल्गुन महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है और इसे मनाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारी परंपराओं से जोड़ना है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चंदा कुमावत ने कहा कि खाटू श्याम जी के मेले में बाबा श्याम का दीदार करने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं, उनकी व्यवस्था समिति की ओर से की जाती है।
मुरलीपुरा स्कीम रोड पर फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन, बाबा श्याम के भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
By -
March 05, 2025
0
Tags: