जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आईफा अवॉर्ड्स 2024 के आयोजकों ने समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बुधवार को आईफा आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ और कविता वकील ने सचिवालय में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक रूप से 8 और 9 मार्च को जयपुर में होने वाले इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
मुलाकात के दौरान आयोजकों ने उपमुख्यमंत्री को आईफा अवॉर्ड्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी। यह पहली बार है जब आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन राजस्थान में किया जा रहा है, जिससे राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन व सांस्कृतिक रूप से बढ़ावा मिलेगा। आईफा अवॉर्ड्स भारतीय सिनेमा का एक प्रतिष्ठित सम्मान समारोह है, जो हर साल भव्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष जयपुर में होने वाले इस आयोजन को लेकर दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।