अवैध धंधे पर्ची सट्टा पर अंकुश लगाने व यातायात व्यवस्था सुधारने के लिये थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया

AYUSH ANTIMA
By -
0

जैतसर: स्थानीय श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कस्बे की विभिन्न समस्याओ का निस्तारण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया की इन दिनों कस्बे मे लम्बे समय से पुलिस की नाक के नीचे पर्ची सट्टा, जुआ, किर्केट सट्टा का अवैध कारोबार चर्म सीमा पर बेरोकटोक लगातार जारी है। कस्बे के गाँधी चौक, आरोड़वंश पार्क व पार्क वाली गली, श्रीकृष्ण गौशाला के इर्दगिर्द, हँस मुख चौक, पुराने एसबीआई बैंक के पास, पुरानी धान मंडी, सरूपसर रोड़, बुगिया चौराहा, वसंत विहार कॉलोनी, पुलिस थाना रोड़, पदमपुर सड़क मार्ग आदि मे पर्ची सट्टा का अवैध कारोबार चर्म सीमा पर जारी है। अवैध रूप से चल रहे पर्ची सट्टा के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है तथा जो पर्ची व क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन मे लिखा है कि यातायात व्यवस्था भी चरमराई हुई है तथा गाँधी चौक व मुख्य बाजार मार्ग पर घंटो जाम लगता है। यातायात व्यवस्था सुधारी जाए, जिससे ट्रेफिक व्यवस्था जाम हो जाती है। जिसके कारण हादसे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। साथ मे अवैध गांजा पोस्त, अफीम का भी अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है। जिन पर पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए। जितने भी अवैध कारोबार चल रहे हैं, वह पुलिस से कोई छुपे नही है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को कुछ ज्ञात नहीं है, परन्तु ज्ञात होते हुए भी कार्यवाही नहीं हो रही। पिछले दिनों कुछ मोबाईल पर लुड्डो पर जुआ खेलते हुए 3-4 जनों को रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ 151 मे कार्यवाही कर दी गई। कस्बे मे 3-4 सट्टा किंग है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय पर मंडीवासी पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने पर उतारू हो जायेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!