निवाई ): शुक्रवार को गणगौरी बाजार स्थित कंकाली माता मन्दिर में शक्ति पीठ सेवा संस्थान द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। शक्ति पीठ परिवार के अध्यक्ष शंकर सोनी ने बताया की फाल्गुन अष्टमी को माता रानी के मन्दिर को फूलो से सजाया गया। सुबह मातारानी का पंचामृत से स्नान कराया गया। इसकेे बाद मातारानी का अलौकिक फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। माता रानी के लड्डू, नमकीन, चूरमा, खीर, मालपुआ का भोग लगाया गया। अंबिका ग्रुप महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य किया गया। मंडल की कौशल्या शर्मा द्वारा कंकाली थारी चुनरी चमचम चमकें, तेरे द्वार खड़ी हूं अम्मे मां, सुनिता चौधरी के द्वारा आये तेरे दर पर अम्मे मां, शकुन्तला भट्ट ओढ़ चुनरिया मातारानी के चरणों में भजनों की प्रस्तुति दी। दीपिका सोनी ने रंग मत डाले ले सांवरिया मारो गूजर मार रे, अनिता जैन ने गोटेंदार चुनरी आजा मां ओडं के, सीमा अग्रवाल ने चलो माता ने बुलाया है सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी महिलाओं और भक्तों ने नृत्य कर मन्दिर में गुलाल उड़ाकर फागोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओ ने पंगत पर प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर पुजारी नारायण, सुभाष गिन्दोडी, राजेश भट्ट, मनीष सोनी, ओम दहलोत, डॉ.अखिलेश विजय, मन्नू नामा, पवन जैन, केशव सोनी, रमाकांत शर्मा, राहुल कामरेड, मधू नामा, इन्द्रा देवी, इन्द्रा गिन्दोडी, हेमा विजय, उर्मिला दहलोत, पुष्पा सोनी, मीना सोनी, रूपल विजय, सन्तोष सोनी, अमिक्षा सोनी, सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
कंकाली माता मंदिर में मनाया फाग महोत्सव, अंबिका ग्रुप की महिलाओं ने किया जमकर नृत्य
By -
March 07, 2025
0
Tags: