अलवर : जिला कांग्रेस कमेटी अलवर का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल AICC महासचिव, CWC सदस्य, असम के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ क्षेत्र के तेलियाबास के दौरे पर गया। प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, शकुंतला रावत, सफीया खान, बलजीत यादव, आर्यन जुबेर, आदि कांग्रेस जनों के साथ मृतक बालिका के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी ली और ढांढस बंधाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा की प्रदेश में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी, एक गरीब मजदूर परिवार की बच्ची की पुलिस के कुचलने से मौत हुई है। मासूम की मौत के मामले में दो पुलिस कर्मियों को मुलजिम मनाया गया, जबकि पूरे थाने को निलंबित किया जाना चाहिए था, पुलिस प्रशासन आमजन की मदद करने की जगह अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा की निष्पक्ष जांच के लिये दूसरे जिले के सक्षम उच्च अधिकारी को लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई और दूसरी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की परिस्थिति बिगड़ती है तो जिम्मेवारी भाजपा की राजस्थान सरकार एवं पुलिस प्रशासन की होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधित्व मंडल एसपी से मिला था। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना अधिकारी और स्टाफ साइबर क्राइम के नाम पर गांव वालों से वसूली करते हैं। अंधेर नगरी चोपट राजा वाला राज है। पुलिस ड्राइवर को बीट इंचार्ज बना रखा है। पुलिस ने निर्दोष लोगों को फंसा कर, केस को रफा दफा करने के लिए एजेंट बना रखे हैं। अगर पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस रणनीति बनाकर सड़कों पर उतर कर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व विधायक सफिया खान, विधायक बलजीत यादव, संजय यादव, इमरान खान, आर्यन जुबेर, अजीत यादव, प्रधान नसरू खान, प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, प्रधान जाकिर हुसैन, बिजेन्द्र महलावत, गफूर खान, बलराम यादव, पुष्पेंद्र यादव, प्रकाश गंगावत, रिपुदमन गुप्ता, श्वेता सैनी, गिरीश डाटा, अंकित गोयल, अनूप शर्मा, रामहेत जाटव, मुकेश जूली, जय सिंह जाटव, इम्तियाज़ खान, उमरुद्दीन खान, राकेश बैरवा, दीनबंधु शर्मा, राकेश यादव, जमशेद खान आदि मौजूद रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे रामगढ़ के तेलियाबास, मृतक बच्ची के पीड़ित परिवार को बंधाया ढा़ढस
By -
March 06, 2025
0
Tags: