तीन दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम एनक्वास का प्रशिक्षण सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम एनक्वास का प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत, आरसीएचओ डॉ.अरविंद अग्रवाल, डीएनओ रविकांत जांगिड़ द्वारा बुधवार को द्वीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया था। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि एनक्वास का मतलब है "राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक" यह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित करना है। एनक्वास वर्तमान में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये उपलब्ध हैं। आरसीएचओ डॉ.अरविंद अग्रवाल ने बताया कि एनक्वास का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित करना है। आरसीएचओ ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर कोल्ड चेन पॉइंट के भी उचित रखरखाव एवं साफ-सफाई प्रबंधन के निर्देश दिये। डीएनओ रविकान्त जांगिड़ ने बताया कि एनक्वास 08 व्यापक क्षेत्रों के माध्यम से गुणवत्ता को मापता है। सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवायें, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम। एनक्वास के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है और जो सुविधायें निर्धारित मानकों को पूरा करती हैं, उन्हें एनक्वास प्रमाणन प्राप्त होता है। एनक्वास का लक्ष्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित करना है जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। प्रशिक्षण में जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों से चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं सीएचओ ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में राज्य स्तर से डॉ.विक्रम, यूनीसेफ से डॉ.हेमलता, डीएनओ रविकांत जांगिड़ को लगाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!