कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): मुस्लिम समाज कोटपूतली की ओर से शनिवार, 22 मार्च को रमजान के पवित्र माह के अवसर पर रोजा इफ्तार की दावत कस्बे के दिल्ली दरवाजा स्थित बहादुर शाह गाजी मस्जिद में आयोजित की जायेगी। आयोजक जावेद कुरैशी ने बताया कि दावत में विधायक हंसराज पटेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें। जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश बदलीवाल के द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी भाग लेगें। यह जानकारी जावेद कुरैशी ने दी।
3/related/default