ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): क्षेत्र के ग्राम दीपपुरा में सोमवार को प्रातः 8 बजे से डीजे के साथ सैकड़ों महिलाओं ने नाचते गाते जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए सिर पर कलश रखकर 2 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली। जिसमें कलश यात्रा का शिव मंदिर से विधि विधान से पूजा कर डीजे बजाते हुए हीरामल जी मन्दिर तक निकाली कलश यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया।कलश यात्रा में हजारों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंदिर पुजारी गुरुजी ग्यारसी लाल के सानिध्य में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें ककराना, दीपपुरा, नेत्री, पदेवा, आस पास के गांवो के लोगों ने हिरामल महाराज के मंदिर में दिनभर चला भंडारे मे प्रसाद लिया।
3/related/default