साप्ताहिक समीक्षा बैठक: जिला कलक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति और मौसमी बीमारियों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में लंबित बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने तथा नवीन नगर पालिकाओं के प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों के लंबित बिजली बिलों के भुगतान को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। "राइजिंग राजस्थान" अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने निवेशकों को भूमि आवंटन और उसके स्वरूप की समीक्षा की।

*हरियालो राजस्थान अभियान को मिलेगा बढ़ावा*

बैठक में "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत वृक्षारोपण के लक्ष्यों को निर्धारित किया गया। जिला वन अधिकारी (DFO) उदाराम ने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो इसकी निगरानी करेगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण के लक्ष्य तय करें और इसे प्रभावी रूप से लागू करें।

*यह रहे मौजूद*

बैठक में सीईओ रणजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी डॉ.निकिता राठौड़, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह झाझडिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राज्यपाल सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ.पवन पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सुरेश सुरा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, उद्योग विभाग के प्रबंधक अभिषेक चौपदार, सीओ स्काउट महेश कलावत, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!