झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीना, उप महा निरीक्षक पुलिस शरद चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया एवं ट्रैफिक इंचार्ज हरफूल सिंह के निर्देशन व मार्गदशन में झुंझुनूं शहर के सौंदर्यकरण एवं झुंझुनूं को स्मार्ट सिटी बनाने के अनुक्रम में गांधी चौक झुंझुनूं से अतिक्रमण हटाने पर झुंझुनू प्रगति संस्थान की ओर से अध्यक्ष डॉ.दिलीप मोदी, सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष कुरडाराम धीवां एवं पीआरओ डॉ.डीएन तुलस्यान द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही प्रशासन को इस बात के लिए भी कहा गया की रेहडी वालों की वैकल्पिक व्यवस्था भी करवाई जानी चाहिए, जिससे उनका रोजगार बाधित न हो। इसी के साथ झुंझुनू प्रगति संस्थान की ओर से गांधी चौक में क्लॉक टावर, फाउंटेन भी सौंदर्य करण के लिए लगाए जाने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया। आभार पत्र में झुंझुनू प्रगति संस्थान की ओर से लिखा गया है कि गांधी चौक पर जो आवागमन को बाधित करने वाली टैक्सी गाड़ियां खड़ी रहती थी उनको हटाया गया। शहर के हृदय स्थल को आप द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया गया इसके लिए आप प्रशंसा के पात्र है। विदित है कि झुंझुनूं प्रगति संस्थान का उद्देश्य भी शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुंदर स्मार्ट सिटी बनाना मुख्य उद्देश्यों में से एक उद्देश्य था जिसे प्रशासन द्वारा पूरा किया गया है।
गांधी चौक झुंझुनूं से अतिक्रमण हटाने पर जिला कलेक्टर, उप महा निरीक्षक पुलिस, नगर परिषद आयुक्त एवं ट्रैफिक इंचार्ज का जताया आभार
By -
March 06, 2025
0
Tags: