*बिना किसी जनप्रतिनिधि के
अलवर ): बिना किसी जनप्रतिनिधि के उद्घाटन के उपतहसील में कार्य शुरू होना चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी सुविधाओं से युक्त नये उपतहसील भवन से खेड़ली सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों के राजस्व संबंधी काम शुरू हो गये है। एक करोड़ 83 लाख की लागत से नवीन उपतहसील भवन बना है। उपतहसील के लिए भामाशाह पवन जैन चौधरी ने जमीन दान की। खेड़ली कस्बे में उपतहसील बने तो कई साल हो गए लेकिन ख़ुद का भवन नहीं होने से एक बंद पड़े सरकारी स्कूल में संचालित था, जहां बारिश के दिनो मे जलभराव तथा सुविधाओं का अभाव था। उपतहसील के लिए भामाशाह पवन जैन चौधरी द्वारा भूमि दान की गई, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक करोड़ 83 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन तैयार कर दिया था लेकिन नये भवन में उपतहसील कार्यालय शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानियां हो रही थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने खेड़ली नायब तहसीलदार दिनेश मीणा को नवनिर्मित भवन सुपुर्द कर दिया। इसके बाद नवनिर्मित भवन में कार्य सुचारू हो गया तथा लोगों के राजस्व संबंधी काम भी शुरू हो गये। इस नवनिर्मित सुविधाओं से युक्त उपतहसील भवन में कार्य शुरू होने से खेड़ली सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी है। वहीं नवनिर्मित उपतहसील भवन के बिना किसी जनप्रतिनिधि के उद्घाटन के कार्य शुरू होना चर्चा का बिषय क्षेत्र में बना हुआ है।