अलवर : राष्ट्रीय गोधन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक विजय खुराना के सानिध्य में गौपालन, संवर्धन एवं गौ सुरक्षा कानून पर विचार गोष्ठी का आयोजन आगामी 9 मार्च, रविवार को दोपहर 12 बजे जैन बी.एड़ कॉलेज परिसर स्कीम नंबर 8, गाँधी नगर स्थित श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। संयोजक विष्णु स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजस्थान सरकार संजय शर्मा, विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ.डीआर नरूला, डॉ.रवि हांडा, अजय कत्याल (फरीदाबाद), राजीव घई (काशीपुर), डॉ.रविंन अहूजा (गुरूग्राम), जगदीश पावा (हरिद्वार), संतोष तनेजा (दिल्ली) जबकि अध्यक्षता ज्ञानदेव आहूजा (प्रांतीय अध्यक्ष गौ संरक्षण फैडरेशन राजस्थान) करेंगे। इस विचार गोष्ठी के संयुक्त संयोजक अशोक आहूजा ने जानकारी दी कि गोष्ठी में समस्त सामाजिक, व्यापारिक संगठन एवं गोशाला कार्यकारिणी जिला अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ गोशालाओं की कार्यकारिणियों के अलावा मूक प्राणियों के प्रति संवेदना रखने वाले अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। आयोजक रमेश आहूजा के अनुुसार पूर्व निशक्तजन आयुक्त खिल्लीमल जैन, आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अशोक जैन 'अगोनिज', खान चंद चिमनीबाई स्मृति ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दौलत राम हज़रती एवं श्रीनरसिंह दास खुराना धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जगदीश खुराना कार्यक्रम के आयोजक -संरक्षक होंगे।
3/related/default