कंप्यूटर शिक्षक किसान एग्रिस्टिक शिविर में कर रहे है ड्यूट, बच्चों की पढ़ाई चौपट 6 मार्च से है बोर्ड परीक्षा

AYUSH ANTIMA
By -
0



अलवर ): जिले के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र सहित जिले भर के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के अधीन संचालित सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर टीचर की ड्यूटी बिना शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनुमति के एग्रिस्टिक शिविर में लगा रखी है, जिससे बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा चौपट हो रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में नियुक्त कंप्यूटर टीचर की ड्यूटी राजस्व विभाग की ओर से आयोजित किसान एग्रिस्टिक शिविर में लगा रखी है। इसमें शिक्षा विभाग की ओर से कोई अनुमति या आदेश नहीं है, सीधे ही राजस्व विभाग की ओर से उनकी इन शिविर में ड्यूटी लगा रखी है। मालाखेड़ा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के अधीन आने वाले राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल काली पहाड़ी, भंडोडी, मालाखेड़ा, कलसाड़ा, केरवावाल, बड़ेर, महुआ खुर्द, माधोगढ़, स्कूल में नियुक्त कंप्यूटर टीचर स्कूल में पढ़ने के बजाय किसान एग्रोस्टिक शिविर में जाकर कार्य कर रहे हैं। विद्यालयों में कंप्यूटर लैब खाली पड़ी हुई है, कंप्यूटर शिक्षक के  अभाव में बच्चे अध्ययन से महरूम हो रहे हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालाखेड़ा भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आदेश नहीं है, बोर्ड परीक्षा है, कंप्यूटर शिक्षा प्रभावित हो रही है, राजस्व विभाग की ओर से सीधे ही आदेश किए गए हैं, इसमें शिक्षा विभाग की कोई अनुमति नहीं ली गई, यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसके चलते कंप्यूटर के शिक्षा चौपट हो रही है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जबकि बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है, ऐसे में कंप्यूटर शिक्षा से बच्चे वंचित रह रहे हैं और बोर्ड परीक्षा में जहां ग्रेड के आधार पर अंक निर्धारित होते हैं, उसमें बच्चे  फ़ीसड्डी रह सकते हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!