गूगल गुरु ने भटकाया, गूगल पर परीक्षा केंद्रों को सर्च करना REET परीक्षार्थियों पर पड़ा भारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर वर्तमान परिपेक्ष में गूगल मैप के सहारे चल रही जिंदगी को लोग अंगीकार कर चुके हैं लेकिन REET परीक्षार्थियों को गूगल गुरु ने एक बड़ा झटका दिया।   अलवर में रीट की हुई प्रथम चरण की परीक्षा में गूगल बाबा के फेल होने की वजह से कई परीक्षा REET की परीक्षा से वंचित रह गए। मामला यह था कि शहर की गौरी देवी महिला महाविद्यालय में जब परीक्षार्थी सुबह प्रथम चरण की 11 बजे होने वाली परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें गूगल मैप पर गौरी देवी महिला महाविद्यालय के पिछले गेट की लोकेशन दिखाई जा रही थी, जिसके चलते वह कालेज के पिछले गेट पर पहुंच गए जबकि उनकी एंट्री जय कृष्णा क्लब के सामने कॉलेज के मुख्य गेट से होनी थी। परीक्षार्थियों के मुख्य गेट पर पहुंचने तक रीट परीक्षा प्रारंभ हो चुकी थी, मात्र कुछ सैकंड़ो के देरी से पहुंचने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके चलते कई परीक्षार्थी निराश और आक्रोशित  दिखाई दिए। वही दूसरा वाक्या शहर के साउथ ब्लॉक स्थित एक निजी कॉलेज का है, जिसमें परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर मॉडर्न महिला पीजी कॉलेज का सेंटर दिया हुआ था लेकिन जब वह कॉलेज पहुंचे तो वहां देव इंटरनेशनल कॉलेज का बोर्ड लगा हुआ था। छात्रों ने गूगल किया तो पता चला कि मॉडर्न पीजी कॉलेज तो मालाखेड़ा के पाटन क्षेत्र में मौजूद है, जिसके चलते वह पाटन पहुंचे, वहां लेट होने के कारण उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। रीट की परीक्षार्थी भावना शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र में दिए गए पते पर जब वह पहुंची तो वहां वह कॉलेज नहीं था, उसके बाद जब उन्होंने गूगल पर सर्च किया तो वह कॉलेज 50 किलोमीटर दूर मालाखेड़ा के पाटन में मिला, वहां पहुंचने पर परीक्षा में देर से पहुंचने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके चलते परीक्षा से वंचित हो गए। 
ऐसे ही गूगल मैप के माध्यम से भटके परीक्षार्थी जगदीश, कपिल और गौरी शंकर भी परेशान दिखाई दिये। REET परीक्षार्थियों का गुनाह यह था कि उन्होंने गूगल मैप के माध्यम से परीक्षा केद्रों को सर्च किया लेकिन गूगल बाबा के गलत निकलने के कारण परीक्षार्थी अपने निर्धारित केद्रों पर देरी से पहुंचे, जिसके चलते फिलहाल तो उनका अध्यापक बनने का सपना टूट गया है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!