झुंझुनू : रीट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने बताया कि पहली पारी में 6 हजार 704 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 693 परीक्षार्थियों ने उपस्थित रहे, वहीं दूसरी पारी में 20 हजार 779 परीक्षार्थियों में से 19 हजार 385 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। पहली पारी में 94.91% वहीं दूसरी पारी में 93.29 प्रतिशत उपस्थिति रही। एडीएम अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिले में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को केवल प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 20 हजार 768 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
3/related/default