जयपुर: मोरल नालेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र चिन्मय कुमावत ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत चिन्मय का लगातार तीसरी बार चयन हुआ है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के तहत चिन्मय को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। चिन्मय ने अपनी विज्ञान शिक्षिका अनुकृति त्रिवेदी के मार्गदर्शन में ई-वेस्ट स्मार्ट हैंडी सीपीयू प्रोजेक्ट तैयार किया, जिसे उच्च स्तर पर सराहना मिली। उनकी इस सफलता पर स्कूल की डायरेक्टर मीना त्रिवेदी, योगेश त्रिवेदी, आयरन सैमुअल, सविता शर्मा, अनुकृति त्रिवेदी, कुणाल जोशी, मयंक शर्मा और राकेश सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।
चिन्मय की यह लगातार तीसरी सफलता है, जिससे उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार व क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।