सूरजगढ़ मुंसिफ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन होने पर गुरुवार को वकीलों का धरना समाप्त

AYUSH ANTIMA
By -
0


सूरजगढ़ ): मुंसिफ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन को लेकर बार एसोसिएशन सूरजगढ़ के नेतृत्व में वकीलों का धरना 415वें दिन बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से समाप्त कर दिया गया। अभिभाषक संघ की साधारण सभा बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अभिभाषक संघ सूरजगढ़ अध्यक्ष खीचड़ एवं सचिव अभिषेक सेवदा ने बताया कि पिछले लंबे समय से रात दिन का धरना देकर मुंशीफ़ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन की मांग अभिभाषक संघ सूरजगढ़ द्वारा की जा रही थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन जान बूझकर विलंब कर रहा था। जिला कलक्टर रामावतार मीणा की सकारात्मक सोच के चलते हाल में 1820 वर्ग मीटर भूमि आवंटित कर दी गई है। शेष भूमि आवंटन के लिए प्रशासन को 45 दिन का समय दिया गया है। अगर निर्धारित अवधि पश्चात भी शेष भूमि आवंटित नहीं की जाती है तो अभिभाषक संघ पूरी ताकत और जोश के साथ धरना प्रदर्शन कर जनहितार्थ यह आवाज दुबारा उठाएगा। वकीलों ने रंग गुलाल लगाकर, धमाल चंग बजाते हुए जुलूस के साथ खुशी मनाई और वकील समाज ने सभी को आपस में मिठाई खिलाकर बृहस्पतिवार को 415वें दिन धरना समाप्त कर दिया।
एडवोकेट अजय जडेजा, संजू तंवर, सुरेश दानोदिया, हवा सिंह चौहान, मदन सिंह राठौड़, संदीप मान, रामेश्वर दयाल, सुरेंद्रसिंह तंवर, शिवराज सिंह राठौड़, डॉ.महेश सैनी, भारत भूषण शर्मा, कपिल पाराशर, प्रदीप तूंदवाल, रतनलाल तंवर, पवन कुमावत, राजेश चिरानिया, सुरेश कुमार, अनिल शर्मा, मनोज डिग्रवाल, राजेश शर्मा, अंशुल गुप्ता, अंकित शर्मा, सुनील सोमरा, अमित शर्मा, चेतन चौहान, शिवराज सेन, नितेश, पवन मेेंंचू, संदीप राव, अंकित गुप्ता, दीपिका शर्मा, राजेश योगी, पंकज खीचड़ सहित कई वकीलों ने शामिल होकर खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!