शिशु बाल मेले का हुआ आयोजन, आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय के छात्रो ने लिया भाग

AYUSH ANTIMA
By -
0


तारानगर : श्री बनेचन्द सरावगी आदर्श विद्या मन्दिर व जगन्नाथ कन्दोई बालिका विद्यालय द्वारा संचालित शिशु वाटिका भवन में बसंत पंचमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे शिशु बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू के जिलाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत व क्षेत्रीय संस्कार प्रमुख महीपाल ने किया। बाल व शिशु मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान से विभिन्न प्रयोगए कलात्मक व आकषक झांकिया, राजस्थान की पुरातन वेषभुषा, रहन-सहन, खानपान, आदर्श घर की सुन्दर प्रस्तुती दी गई। स्वालम्बन हेतु लकड़ व लोहे का काम, बाल काटने का काम की स्टॉल, चिकित्सक की प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा फल, सब्जी, स्टेशनरी, पुस्तको, भेलपुरी, पानी पुरी की भी दुकाने सजाई गई। मेले में तहसील के हजारों अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे। स्थानीय समिति ने सभी आगन्तुक महानुभावों का आभार प्रकट किया। उक्त बाल मेला बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें बसन्त पंचमी के महत्व को भी समझाया गया। विद्यालय ने बसन्त पंचमी के अवसर पर नवी प्रवेश भी प्रारम्भ किये ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!