अनंत अंबानी के वनतारा को मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय 'प्राणी मित्र' पुरस्कार

AYUSH ANTIMA
By -
0

जामनगर/गुजरात (श्रीराम इंदौरिया): अनंत अंबानी के वनतारा को भारत सरकार द्वारा 'कॉर्पोरेट' श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित 'प्राणी मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट के असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री द्वारा दिया गया।
बताते चलें कि वनतारा हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित संगठन है। 998 एकड़ में फैले इस वनतारा केंद्र में 240 से अधिक बचाए गए हाथी हैं। वनतारा के सीईओ विवान करणी ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, "यह पुरस्कार उन अनगिनत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत के पशुओं की सुरक्षा और देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वनतारा में, पशुओं की सेवा करना केवल एक कर्तव्य नहीं है-यह हमारा धर्म और सेवा है।" कॉर्पोरेट श्रेणी में प्राणि मित्र पुरस्कार पिछले पांच वर्षों में पशु कल्याण में उनके निरंतर योगदान के लिए निगमों, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी निकायों और सहकारी समितियों को दिया जाता है। वनतारा हाथी एम्बुलेंस का सबसे बड़ा बेड़ा भी संचालित करता हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!