नारायणपुर: कस्बे के धाबाई की ढाणी में मंगलवार को गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देवनारायण भगवान को भोग अर्पित करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव और ढाणियों की महिला, पुरुष और बच्चों ने श्रद्धापूर्वक खीर-जलेबी का प्रसाद ग्रहण किया। जयंती समारोह के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रसिद्ध गायक कलाकार शिम्भू मुसलोता, मक्खन, मुकेश और बलराम द्वारा धमाल प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। सुबह से ही श्रद्धालु देवनारायण भगवान के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जातरुओं ने मंदिर में धोक लगाई, प्रसाद चढ़ाया और परिक्रमा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति देखने लायक थी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रामकरण धाबाई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल धाबाई, विक्रम गोवल्या, मंगत राम खटाना, सोहन लाल, महावीर खटाना, रामेश्वर सराधना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
3/related/default