पिलानी ): दो वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए स्वर्गीय आदित्य सैनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बस स्टैंड के पास स्थित एलएन बिरला स्टेडियम में आज़ दोपहर 1 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए तिरुपति टेक्सटाईल्स के मालिक व स्वर्गीय आदित्य सैनी के पिता मोतीलाल सैनी ने बताया कि इस अवसर पर महामंडलेश्वर अर्जुन दास जी, पीठाधीश्वर दादू द्वारा बगड़, बनवारी लाल सैनी भाजपा जिलाध्यक्ष व गोविंद राम सेनी प्रबंधक महादेव सि़घी नेत्र व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पिलानी के कर-कमलों द्वारा एक पोस्टर का विमोचन भी किया जावेगा। इसको लेकर
आदित्य सैनी की धर्मपत्नी माया सैनी ने आदित्य सैनी के स्नेहजनों को इस अवसर पर स्टेडियम में पहुँचकर श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया है।