कोटपूतली ): श्री श्याम परिवार कोटपूतली द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिये शुक्रवार को तीसरा जत्था राजेश सवाईका के नेतृत्व में रवाना हुआ। श्रद्धालू आगामी 17 फरवरी तक कोटपूतली वापस लौटेगें। यात्रा में 156 श्रद्धालू कुंभ स्नान के लिये रवाना हुये है। इस दौरान रजत जिंदल, सचिन, बिल्लू, रवि सवाईका, श्याम टेलर, कुलदीप जोशी, संजय, योगेश बंसल आदि मौजूद रहे।
3/related/default