कोटपूतली ): एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने शुक्रवार को यहाँ के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं स्टॉफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने की हिदायत दी। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का जायजा लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिये कि सफाईकर्मियों को व्यवस्था में सुधार के लिये पाबंद करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाबंद करें कि गुटखा-खैनी खाकर प्रवेश नहीं करें, दीवारों पर पीक थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये चालान बनायें। उन्होंने अस्पताल परिसर में चिकित्सा उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया एवं स्टॉफ के बैठने की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में नि:शुल्क दवा काउण्टर एवं ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिये सरकार की मंशानुरूप सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के समय अस्पताल में उपस्थित रोगियों से वार्डों में जाकर अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रसुताओं एवं नवजात शिशुओं के लिये सर्दी से बचाव की उत्तम व्यवस्था एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित करें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने दवा भंडार का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी लेते हुये पर्याप्त दवा भंडार रखने को कहा। उन्होंने मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए पेयजल व बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिससे की आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
3/related/default