जयपुर: जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा आयोजित व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में 15 फरवरी को किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा दिया गया विकसित भारत बजट पर चर्चा करना और व्यापारिक संगठनों को एक मंच पर लाना है। सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, क्षेत्रीय हेरिटेज महापौर कुसुम यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति अतिथि होंगे। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य व्यापारिक संगठनों के सुझाव को केंद्र सरकार वह राज्य सरकार तक पहुंचाना सरकार द्वारा दी गई बचत के उपायों पर चर्चा करना है। सम्मेलन में जयपुर व्यापार महासंघ व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण एवं औद्योगिक एवं अन्य व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण भी उपस्थित रहेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज, महामंत्री सुरेश सैनी और कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता मौजूद रहेंगे।
3/related/default