दिल्ली/अजमेर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से उनके निवास पर मुलाकात कर ऐतिहासिक विजय की बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों को इस प्रचंड जीत का आधार बताया है। इस दौरान छतरपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक करतार सिंह तंवर और बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान भी केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे। चौधरी ने दोनों जनप्रतिनिधियों को शानदार जीत की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि ने जनता का विश्वास जीता है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।
*जनता के विश्वास की जीत*
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने भाजपा की विजय को जनता की आकांक्षाओं की जीत बताते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों, 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना और सुशासन के कारण देशभर में भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
*विकास और किसान कल्याण पर चर्चा*
भागीरथ चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कृषि, ग्रामीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की और विश्वास जताया कि भाजपा के विजयी विधायक जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि और किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा शासित राज्यों में किसान हितैषी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संगठन की मजबूती को लेकर उत्साह व्यक्त किया।