महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा: आरएसआरटीसी द्वारा जिला मुख्यालय से सीधे प्रयागराज बस सेवा शुरू

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुये प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निर्देशानुसार कोटपूतली डिपो द्वारा शुक्रवार से कोटपूतली से प्रयागराज वाया जयपुर, दौसा बाईपास, भरतपुर, आगरा होकर नई बस सेवा (232 नॉन एसी स्टार लाईन) का शुभारम्भ किया गया। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बस डिपो कोटपूतली से हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने बस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बस में सवार यात्रियों से संवाद कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दी। कोटपूतली डिपो मुख्य प्रबंधक मन्जू कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन कोटपूतली से प्रयागराज के लिये बस दोपहर 12.10 बजे डिपो से चलेगी तथा जयपुर पहुंचकर वहां से दोपहर 03 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वापसी के लिये प्रयागराज से बस दोपहर 02.30 बजे जयपुर होते हुये कोटपूतली के लिये रवाना होगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में ऑनलाईन सीट बुकिंग व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है, जो आरएसआरटीसी की वेबसाईट से बुक कर सकते है। वहीं शुक्रवार को कस्बे के अम्बे कॉलोनी से भी प्रयागराज के लिये निजी बस रवाना की गई। इस दौरान कैलाश चन्द जांगिड़, रामौतार जांगिड़, दिनेश जांगिड़, जसवन्त चौधरी, पूरण सरपंच, रामनिवास गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे। 

*प्रतिदिन 02 बसें होंगी रवाना* 

कोटपूतली डिपो मुख्य प्रबंधक मंजू कुमारी ने बताया कि यात्रियों की अधिकता को देखते हुये 15 फरवरी से कोटपूतली-प्रयागराज हेतु रोजाना 02 बसों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोटपूतली से बस प्रात: 11 एवं दोपहर 12.10 बजे चलेगी जो कि जयपुर पहुंचकर वहां से क्रमश: दोपहर 2.30 व 03 बजे आगरा होते हुये प्रयागराज के लिये रवाना होगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से वापसी दोपहर 02 बजे व 2.30 बजे वाया जयपुर, कोटपूतली के लिये रवाना होगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहनों में ऑनलाईन सीट बुकिंग व्यवस्था चालू है, जो आरएसआरटीसी की वेबसाईट (rsrtconline.rajasthan.gov.in) से बुक कर सकते है। उन्होंने बताया कि कोटपूतली से प्रयागराज का किराया प्रति व्यक्ति 1153 रूपये एवं महिला यात्रियों के लिये 997 रुपये प्रति महिला निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!